मां देखती रह गई और आंगन से मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ मासूम का शवPunjabkesari TV
9 hours ago पौड़ी में गुलदार के लगातार हो रहे हमलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब वे अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक गुलदार के साए में लोग जिंदगी गुजारने को मजबूर रहेंगे और कब तक मासूमों की जान जाती रहेगी?
पौड़ी में गुलदार के लगातार हो रहे हमलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब वे अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक गुलदार के साए में लोग जिंदगी गुजारने को मजबूर रहेंगे और कब तक मासूमों की जान जाती रहेगी?