uttarakhand

Haldwani: अस्पताल है या कारखाना? Kumaon के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज के शरीर पर घूम रही चिटियांPunjabkesari TV

16 minutes ago

Haldwani: अस्पताल है या कारखाना?  Kumaon के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज के शरीर पर घूम रही चिटियां
हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, ये तस्वीर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल ख़डा कर रही है, मामला कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल का है, जहां ICU..... वार्ड के बाहर बंदरों का पहरा है, ICU वार्ड के अंदर भर्ती गम्भीर मरीज़ के शरीर पर लगी पट्टियों और एप्रेन पर चीटियां घूम रही है, मरीज़ बेड पर लेटा है, चीटियाँ मरीज़ के शरीर पर चल रही हैं, तिमारदार अपने मरीज़ के पास जाने से घबरा रहे हैं, क्योंकी सामने बंदर हैं, स्वास्थ्य सेवा बदहाल, अस्पताल की सुरक्षा बदहाल, ICU बदहाल, अब सवाल ये की..... मरीज़ जाये तो जाए कहाँ? जवाबदेही किसकी है?