मां तो मां होती है... सड़क पर बेटे के शव से लिपटी मां, इंसाफ की मांग में बद्रीनाथ हाइवे पर उमड़ा जनसैलाबPunjabkesari TV
2 hours ago #Rishikesh #JusticeForVictim #Rishikeshcase #HighwayJam #PublicProtest #EmotionalScene
गुस्सा भी है...आक्रोश भी है... और न्याय की मांग भी। तस्वीरें उत्तराखंड के ऋषिकेश की हैं, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया...