पूर्व मुख्यमंत्री Raghuvar Das ने Navratri के अवसर पर किया Kanya Pujan, पूरा दास परिवार मां आदिशक्ति की कर रहा है आराधनाPunjabkesari TV
1 month ago पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवरात्रि के अवसर पर किया कन्या पूजन, पूरा दास परिवार मां आदिशक्ति की कर रहा है आराधना
Jharkhand के पूर्व CM Raghuvar das ने Jamshedpur में navratri की mahanavmi पर kanya pujan किया।पहले उन्होंने पूजा और हवन किया उसके बाद कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया। raghuvar das ने कन्याओं को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। bhalubasa shitla mandir में पूर्व cm ने कन्याओं की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कन्याओं को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया और उनका आशीर्वाद लेकर विदा किया। raghuvar das हर वर्ष अपने शहर में दुर्गापूजा के समय कन्या पूजन करते हैं।