Azamgarh में Riot भड़काने की साजिश, Temple के पास जानवर के अवशेष दिखेPunjabkesari TV
9 days ago यूपी के आजमगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हुई है... मुबारकपुर थाना क्षेत्र के समोधी गांव में हनुमान मंदिर के पास एक ऐसी घटना हुई, जिसने स्थानीय लोगों के दिलों में आग लगा दी... यह कहानी है विश्वास पर चोट और सौहार्द पर हमले की...शनिवार की सुबह, जब समोधी गांव के लोग हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तब मंदिर के पास भैंस का कटा हुआ अवशेष देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई... यह नजारा न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि हिंदू धर्म के प्रति अपमान और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने की साजिश का संकेत दे रहा था...