Bahraich Hinsa की पूरी कहानी: कैसे शुरू हुआ विवाद, कितने आरोपी, किसको क्या सजा, जानिए सबकुछPunjabkesari TV
1 hour ago उत्तर प्रदेश का बहराइच पिछले कुछ समय से चर्चा में है...; अब चर्चा चाहे भेड़ियों के अटैक का हो या फिर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर...; मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा केस में कोर्ट ने आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी है... सजा सुनाई गई है फांसी और आजीवन कारावास की... इसके साथ ही कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है... तो चलिए बहराइच हिंसा की पूरी कहानी बताते हैं....