Beti paida hone Par ghar se nikalaPunjabkesari TV
 11 months ago महोबा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है...यहां एक नशे के आदी पति ने दो बेटियों के जन्म के बाद  पहले तो अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया...और फिर अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया...
मामला महोबा जिले के छिकहरा गांव का है...यहां रहने वाले रामनाथ की पुत्री किशना का विवाह 5 साल पहले निवाड़ी जिले के टेरका ग्राम निवासी दीपक रैकवार से हुआ था... शादी के बाद सबकुछ सामान्य था.... लेकिन जब किशना ने पहली बेटी को जन्म दिया तो दीपक का व्यवहार बदल गया.... वह बेटा न होने के कारण आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करने लगा.... मामला गंभीर होता देख किशना के माता-पिता उसे अपने घर ले आए..... कुछ समय बाद दीपक के माता-पिता ने यह वादा किया कि अब किशना के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं होगा....परिवार ने विश्वास करके किशना को फिर से ससुराल भेज दिया गया... लेकिन दूसरी बार जब किशाना ने एक और बेटी को जन्म दिया तो दीपक ने अपनी बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.... वो हर रोज ताने दे