Jaunpur News:शव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,लोगों पर पुलिस ने भी लाठियां भांजीPunjabkesari TV
11 months ago पुलिस पर पथराव और पुलिस भी लोगों को काबू करने के लिए लाठियां भांज रही ये मामला कही और का नहीं है...ये मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है...दरअसल बरसठी थानांतर्गत जमुनीपुर मगरमु गांव के युवक का शव मंगलवार को भदोही में मिला था....उसके बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया...तनाव देखते हुए पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया... उसके बाद लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठियां भांजी और लोगों का खदेड़ कर घटनास्थल से दूर किया ..फिर इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया...