एक माह में 9 बार सांप का शिकार बनी 15 साल की Riya Maurya, दहशत में परिवार, जानिए कैसे बची जान ?Punjabkesari TV
5 hours ago #SnakeBite #UPNews #ViralNews #SnakeAttack #BreakingNews
एक माह में 9 बार सांप का शिकार बनी 15 साल की रिया मौर्य, दहशत में परिवार
बीती शाम 6 बजे भी रिया को फिर से सांप ने डंसा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार इलाज की बजाय झाड़-फूंक का सहारा ले रहा है।
पिता राजेंद्र मौर्य का कहना है कि वे बेटी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, काटने वाला सांप नॉन-प्वाइजनस है, लेकिन लगातार हो रही घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें।