Meerut: शादी में नहीं मिला दहेज तो पति करने लगा देव व्यापार के लिए मजबूरPunjabkesari TV
7 months ago सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं... सरकार महिलाओं पर अपराध करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है..मगर फिर महिला अपराध के मामने लगातार बढ़ रहे है..अब मेरठ के इस मामले को देख लीजिए..यहां एक कलयुगी पति ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और जब पत्नी के मायके वाले दहेज नहीं दे पाए तो वो अपनी को देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने के मजबूर करने लगा...और जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने अपनी पत्नी से 3 साल का बच्चा छिन लिया और फिर उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया..ये आरोप है एसएसपी दरबार में न्याय की गुहार लगा रही इस महिला के...