Sambhal हिंसा में Court का बड़ा आदेश,ASP Anuj Chaudhary समेत 12 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा CasePunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। तेज तर्रार और संभल हिंसा से चर्चा में आने वाले अनुज चौधरी समेत यूपी पुलिस के 12 कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने आदेश दिया है। ये आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर (CJM) कोर्ट से जारी किया है। आरोप है कि संभल हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक युवक को गोली मारी थी।