Lucknow में पूर्वी मैया Temple पर Attack, अराजकतत्वों की माहौल बिगाड़ने की कोशिशPunjabkesari TV
5 hours ago #lucknow #lucknownews #crimenews #lucknowcrime #communaltension
यूपी के लखनऊ के कश्यप नगर में पूर्वी मैया मंदिर में देर रात तोड़फोड़ और आगजनी की घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की. पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है.